
Union Budget 2026 से पहले Gold-Silver Market क्यों टाइट है?
<p>Union Budget 2026 से पहले दिल्ली के चांदनी चौक स्थित Kucha Mahajan Gold-Silver Wholesale Market में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है. ये मार्केट भारत के सबसे बड़े bullion hubs में से एक है, जहां पूरे देश के ज्वैलर्स और ट्रेडर्स की नजर रहती है. हमने यहां के कारोबारियों से बात की और समझने की कोशिश की कि Budget 2026 से उन्हें क्या उम्मीदें हैं, सोने-चांदी के दाम क्यों बढ़े हुए हैं, और क्या लोग अब Gold ETF जैसे नए विकल्पों में भी interest दिखा रहे हैं. कारोबारियों का कहना है कि इस समय gold price high रहने की बड़ी वजह global uncertainty, dollar movement और central banks की लगातार gold buying है. वहीं चांदी में भी industrial demand और supply tightness के कारण तेजी बनी हुई है. Budget से पहले traders को उम्मीद है कि सरकार import duty में कटौती, GST structure को simplify करने और bullion trade के लिए compliance आसान करने जैसे कदम उठा सकती है. अगर ऐसा होता है तो retail buyers को भी फायदा मिलेगा. एक बड़ा बदलाव ये देखने को मिला कि अब सिर्फ physical gold ही नहीं, बल्कि Gold ETF और digital gold में भी लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है. खासकर young investors और salaried class ETF को safe और transparent investment मान रहे हैं. जहां तक खरीदारी की बात है, तो शादी-ब्याह और investment दोनों के लिए demand बनी हुई है, लेकिन high prices की वजह से buyers quantity कम कर रहे हैं. कुल मिलाकर, Budget 2026 से पहले Chandni Chowk का bullion market cautious लेकिन hopeful नजर आ रहा है.</p>
Audio: | Hindi |

