Parliament Update: संसद में वंदे मातरम पर होगी चर्चा, हंगामें के भी आसार | Breaking on undefined
To enjoy this content, please scan the QR and login to JioTV mobile application

Parliament Update: संसद में वंदे मातरम पर होगी चर्चा, हंगामें के भी आसार | Breaking

News 2 minutes UA-3+

वंदे मातरम पर संसद में कल होने वाली चर्चा को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है..और दावा किया है कि कल संसद में वंदे मारतम पर जो चर्चा होगी...उसमें देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू एक्सपोज हो जाएंगे...जिन्होने कई महापुरुषों की विरासत को खत्म किया.....बीजेपी ने दावा किया कि कांग्रेस की वजह से सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस और डॉ. भीमराव आंडेबकर जैसे महापुरुषों को वो सम्मान नहीं मिला....जिसके वो लायक थे....

Hindi