Parliament में आज Rahul Gandhi शुरू करेंगे बहस की शुरूआत, जानिए किन मुद्दों पर होगी बात on undefined
To enjoy this content, please scan the QR and login to JioTV mobile application

Parliament में आज Rahul Gandhi शुरू करेंगे बहस की शुरूआत, जानिए किन मुद्दों पर होगी बात

News 32 minutes UA-3+

सदन में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर दोनों सदनों में चर्चा की जाएगी. इस दौरान कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई और प्रियंका गांधी वाड्रा इस चर्चा में भाग लेंगे. इस चर्चा में राहुल गांधी अगले दिन चुनाव सुधारों पर अपनी बात रखेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने दोनों बहसों के लिए अपने वक्ताओं की सूची को अंतिम रूप दे दिया है. लोकसभा में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को चर्चा की जाएगी. निचले सदन में कांग्रेस की ओर से अन्य वक्ताओं में दीपेंद्र हुड्डा, बिमोल अकोईजाम, प्रणीति शिंदे, प्रशांत पडोले, किरण चमाला रेड्डी और ज्योत्सना महंत शामिल होंगे. चुनाव सुधारों की चर्चा के लिए लोकसभा में कांग्रेस के वक्ताओं में केसी वेणुगोपाल, मनीष तिवारी, वर्षा गायकवाड़, मोहम्मद जावेद, उज्जवल रमन सिंह, ईसा खान, रवि मल्लू, इमरान मसूद, गोवाल पदवी और ज्योतिमणि शामिल होंगे. इनके अलावा राज्यसभा में मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को इन मुद्दों पर बहस होगी. जहां विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे चर्चा में भाग लेंगे.

Hindi