
Click to start watching on JioTV
Magh Mela 2026: बसंत पंचमी पर माघ मेले में महास्नान, जानिए स्नान और दान की सही विधि और महाउपाय
GNT स्पेशल | 24 minutes | UA-7+
जीएनटी स्पेशल में आज बात माघ मेले के बसंत उत्सव की। 3 जनवरी से प्रयागराज में संगम तट पर श्रद्धा और आस्था का महामेला चल रहा है। माघ मेला जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है..वैसे-वैसे यहां बिखर रहे आस्था के रंग मेले की रौनक को दूना कर रहे हैं..। कहीं अलग-अलग धार्मिक आयोजन हो रहे हैं तो कहीं शोभा यात्रा निकाली जा रही है.। माघ मेले में पहुंचे साधु संतों के अखाड़ों में भी जोरदार आयोजन चल रहे है। आज माघ मेले में किन्नर अखाड़े ने तुलादान की परंपरा निभाई। ये अनोखी परंपरा भगवान कृष्ण की लीलाओं से जुड़ी है। चलिए आपको दिखाते हैं माघ मेले में बिखरे आस्था के तमाम रंग और सुनाते हैं कहानी इन रंगों के उद्गम की।
Audio: | English |

