Budget 2026: मखाने पर GST, इंपोर्ट ड्यूटी में छूट… Khari Baoli Market के व्यापारियों की वित्त मंत्री से क्या हैं उम्मीदें? on undefined
To enjoy this content, please scan the QR and login to JioTV mobile application

Budget 2026: मखाने पर GST, इंपोर्ट ड्यूटी में छूट… Khari Baoli Market के व्यापारियों की वित्त मंत्री से क्या हैं उम्मीदें?

भारत 5 minutes UA-3+

<p>बजट 2026: खारी बावली के व्यापारियों की वित्त मंत्री से क्या हैं उम्मीदें? 1 फरवरी 2026 को देश का Budget पेश होने वाला है. इससे पहले Zee Business की टीम पहुंची एशिया की सबसे बड़ी ड्राई फ्रूट और मसाला मार्केट, खारी बावली (दिल्ली). इस ग्राउंड रिपोर्ट में हमने जाना कि व्यापारिक मोर्चे पर व्यापारियों को किन बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. व्यापारियों की प्रमुख मांगों में Makhana (Fox Nuts) पर GST हटाना और Import Duty को तर्कसंगत बनाना शामिल है, ताकि विदेशी माल सस्ता हो सके और सेल बढ़े. इसके अलावा, व्यापारियों ने Income Tax Slabs को और रिलैक्स करने की भी अपील की है. कारोबारियों का कहना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रैफिक जाम और साफ-सफाई जैसी बुनियादी समस्याएं एशिया की इस नंबर-1 मार्केट की चमक फीकी कर रही हैं. ईरान के साथ मौजूदा तनाव और पाकिस्तान बॉर्डर बंद होने से सप्लाई चेन पर पड़ रहे असर को लेकर भी व्यापारियों ने अपनी चिंताएं साझा कीं. बजट 2026 से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.</p>

Hindi