BJP New President: Nitin Nabin के ताजपोशी में शामिल होने जा रहे कौनसे खास मेहमान? | BJP | ABP NEWS on undefined
To enjoy this content, please scan the QR and login to JioTV mobile application

BJP New President: Nitin Nabin के ताजपोशी में शामिल होने जा रहे कौनसे खास मेहमान? | BJP | ABP NEWS

News 19 minutes UA-3+

बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नितिन नबीन का चयन हो चुका है और आज उनका औपचारिक ताजपोशी समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर पार्टी के लिए यह एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक दिन माना जा रहा है। ताजपोशी समारोह में देश के विभिन्न राज्यों और कोने-कोने से बीजेपी के कई वरिष्ठ और दिग्गज नेता शामिल होंगे। पार्टी नेतृत्व, संगठन के प्रमुख पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद और वरिष्ठ कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। नितिन नबीन के नेतृत्व को लेकर पार्टी में उत्साह का माहौल है और उनसे संगठन को और मजबूत करने की उम्मीद जताई जा रही है। यह समारोह बीजेपी की भविष्य की दिशा और रणनीति के लिहाज़ से भी काफी अहम माना जा रहा है।

Hindi