Experience non-stop entertainment on JioTV app!

बजट से पहले बाजार का मूड, Nifty-Bank Nifty के अहम स्तर! on undefined
Click to start watching on JioTV

बजट से पहले बाजार का मूड, Nifty-Bank Nifty के अहम स्तर!

M se Market 3 minutes UA-3+

<p data-end="934" data-start="643">आज केंद्रीय बजट से ठीक पहले भारतीय शेयर बाजारों में निवेशकों की नजर हर हलचल पर टिकी हुई है. बजट डे पर आमतौर पर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है और इस बार भी <strong data-end="833" data-start="810">Nifty और Bank Nifty</strong> में वोलैटिलिटी बनी रह सकती है. ऐसे में ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए सही रणनीति बेहद जरूरी हो जाती है.</p> <p data-end="1241" data-start="936">मार्केट गुरु <strong data-end="964" data-start="949">अनिल सिंघवी</strong> के मुताबिक, बजट से पहले बाजार सतर्कता के मूड में रह सकता है. ग्लोबल संकेत, FIIs की चाल और रुपये की स्थिति आज के कारोबार को प्रभावित कर सकती है. Nifty में जहां अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल्स पर नजर रखना जरूरी होगा, वहीं Bank Nifty में बैंकिंग शेयरों की चाल दिशा तय कर सकती है.</p> <p data-end="1517" data-start="1243">बजट से पहले अक्सर शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स प्रॉफिट बुकिंग करते हैं, जिससे बाजार सीमित दायरे में घूम सकता है. हालांकि, किसी भी बड़े एलान या बजट से जुड़ी उम्मीदों के चलते अचानक ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन भी देखने को मिल सकता है. ऐसे में स्टॉप लॉस और रिस्क मैनेजमेंट सबसे अहम हो जाता है.</p> <p data-end="1836" data-start="1519">अनिल सिंघवी की सलाह है कि निवेशक और ट्रेडर्स बजट से पहले बड़े दांव लगाने से बचें और <strong data-end="1623" data-start="1603">important levels</strong> के आसपास ही ट्रेड करें. खासतौर पर बैंकिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और कैपिटल गुड्स जैसे सेक्टर्स पर बाजार की नजर बनी रह सकती है. कुल मिलाकर, बजट से पहले का यह दिन रणनीति, धैर्य और सतर्कता की परीक्षा लेने वाला हो सकता है.</p>

Hindi