
Click to start watching on JioTV
वंदे मातरम पर संसद में चर्चा का क्या है सियासी निचोड़? देखें खबरदार
खबरदार | 41 minutes | UA-7+
वंदे मातरम पर आज लोकसभा में चर्चा की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वंदे मातरम के टुकड़े किए. जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा कि जो गीत 150 वर्ष से देश की आत्मा का हिस्सा है, उस पर आज बहस की वजह केवल पश्चिम बंगाल का चुनाव है. सवाल है कि चर्चा चुनाव की वजह से है तो इसमें बीजेपी को फायदा कैसे होगा? क्या बीजेपी कांग्रेस को मुस्लिम हितैषी बताकर ममता बनर्जी के मुस्लिम वोट पर निशाना साध रही है? देखें खबरदार.
Audio: | Hindi |

