व्यापार से वॉर तक ये दोस्ती कितनी दमदार ?, देखिए सबसे सटीक विश्लेषण । Punit India Visit on undefined
To enjoy this content, please scan the QR and login to JioTV mobile application

व्यापार से वॉर तक ये दोस्ती कितनी दमदार ?, देखिए सबसे सटीक विश्लेषण । Punit India Visit

News 40 minutes UA-3+

तो भारत और रूस से रिश्तों को नई ऊंचाई देने..रिश्तों का नया अध्याय लिखे जाने का क्षण आ गया है। ...रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच चुके हैं। ..और प्रधानमंत्री मोदी ना सिर्फ़ अपने दोस्त का स्वागत करने पालम एयरपोर्ट खुद पहुंचे...बल्कि हाई-सेफ्टी कार में चलने वाले पुतिन को अपनी कार में बिठाकर अपने घर लेकर गये हैं।बतौर राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का ये 10 वां भारत दौरा है।..शाम को अचानक पता चला कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति पुतिन को रिसीव करने खुद पालम एयरपोर्ट जा रहे हैं। मोदी ऐसे प्रोटोकॉल पहले भी तोड़ते रहे हैं। ..शाम को 6 बजकर 40 मिनट पर ही मोदी पालम पहुंच चुके थे..। लगभग 15 मिनट कार में ही रहे क्योंकि पुतिन के आने में वक्त था..।ठीक 6 बजकर 55 मिनट पर राष्ट्रपति पुतिन के फ्लाइंग क्रेमलिन ने भारत की धरती को छुआ। ..हवा में उड़ता अभूतपूर्व सुरक्षा वाला अभेद्य किला है ये विमान..जिसमें रूसी राष्ट्रपति पुतिन सफर करते हैं। लेकिन टचडाउन के बाद विमान का दरवाज़ा खुलने..और राष्ट्रपति पुतिन की पहली झलक दिखने में इसके बाद भी 20 मिनट और लगे। ठीक 7 बजकर 15 मिनट पर फ्लाइंग क्रेमलिन के दरवाज़े पर पुतिन आए..और तेज़ी से विमान की सीढ़ियां उतरना शुरू कर दिया। ..ठीक सामने स्वागत के लिये प्रधानमंत्री मोदी खड़े थे। ..तेज़ कदमों से दोनों आगे बढ़े...हाथ मिलाया..और उसके बाद एक दूसरे के गले लग गये...

Hindi