
Click to start watching on JioTV
रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से भारत को क्या-क्या मिल सकता है? देखें खबरदार
खबरदार | 48 minutes | UA-7+
भारत और रूस के बीच कई अहम रक्षा समझौतों पर बातचीत हो रही है. ब्रह्मोस मिसाइल के एडवांस वर्जन, एस फाइव हंड्रेड एयर डिफेंस सिस्टम और सु फिफ्टी सेवन लड़ाकू विमान की डील चर्चा में है. पुतिन का भारत दौरा कूटनीति और रक्षा सहयोग दोनों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरे से भारत की सैन्य ताकत में बढ़ोतरी और चीन व पाकिस्तान पर बढ़त मिलने की संभावना है. साथ ही भारत के अंदर राजनीतिक गतिविधियां भी तीव्र हैं, जहां हिंदू वोट को एकजुट करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है.
Audio: | Hindi |

