
Click to start watching on JioTV
वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले से दुनियाभर में टेंशन, क्या और भीषण होंगे वैश्विक टकराव?
कार्यक्रम | 40 minutes | UA-7+
इस समां दुनिया में कहीं युद्ध चल रहा है तो कहीं युद्ध की तैयारी चल रही है. देशों के अंदर ही गृहयुद्ध जैसे हालात बन रहे हैं. रूस-यूक्रेन जंग को करीब 1400 दिन हो चुके हैं. चीन-ताइवान में भी तनी हुई है. पश्चिम एशिया में हर दिन किसी ना किसी मोर्चे पर जंग की आहट है. दुनिया के कई देशों का भविष्य भी बड़े देशों की इसी खींचतान में फंसा है. देखें ये स्पेशल शो.
Audio: | Hindi |

